वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच बुधवार को कच्चे तेल (Crude Oil) का वायदा भाव 41 रुपये टूटकर 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का नवंबर अनुबंध 41 रुपये या एक प्रतिशत के नुकसान से 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 23,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह कच्चे तेल का दिसंबर अनुबंध 44 रुपये या 1.07 प्रतिशत के नुकसान से 4,068 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 890 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के जीवन बीमा (Life Insurance) के लिए EPFO ले सकता है बड़ा फैसला
पोजीशन घटाने से आई गिरावट
विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मुख्य रूप से कच्चे तेल की वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.44 प्रतिशत के नुकसान के साथ 56.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. वहीं न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल भी 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 61.77 डॉलर प्रति बैरल पर था.