भारत में 10.51 रुपये लीटर हो गया कच्चा तेल (Crude Oil)

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव 1,672 रुपये प्रति बैरल यानी 10.51 रुपये प्रति लीटर तक टूट गया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
crude

क्रूड ऑयल (Crude Oil)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से क्रूड ऑयल (Crude Oil) बाजार (Market) पस्त हो चुका है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल का भाव 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव 1,672 रुपये प्रति बैरल यानी 10.51 रुपये प्रति लीटर तक टूट गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रात 10.03 बजे कच्चे तेल के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 400 रुपये यानी 190.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,695 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1,672 रुपये प्रति बैरल तक गिरा. एक बैरल में 159 लीटर कच्चा तेल होता है. इस प्रकार एक लीटर कच्चे तेल का दाम में देश में 10.51 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: बुधवार को आई गिरावट के बाद MCX पर आज क्या करें निवेशक, जानें यहां

बीते सत्र में WTI का दाम 22.59 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा

इंटरकांटिनेंल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3.21 डॉलर यानी 11.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25.52 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 25.33 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा जो 2003 के बाद का सबसे निचला स्तर है. वहीं, न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का भाव 4.47 डॉलर यानी 16.36 फीसदी की गिरावट के साथ 22.86 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि इससे पर डब्ल्यूटीआई का भाव 22.59 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानें आज के ताजा भाव

WTI Crude में करीब 11.50 फीसदी की गिरावट

आज यानि गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) में करीब 11.50 फीसदी और ब्रेंट क्रूड (Brent) में करीब 6.5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 23 डॉलर प्रति औंस और 26.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा है. बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप से कच्चे तेल की मांग घटने और तेल बाजार की हिस्सेदारी को लेकर छिड़ी कीमत जंग के कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है.

Brent Crude Crude Crude News WTI MCX Crude Strategy
Advertisment
Advertisment
Advertisment