Petrol Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने जारी के पेट्रोल-डीजल के नए दाम, आज हुआ ये बदलाव

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में जारी तेजी का सिलसिला बरकरार है. इसी के साथ सोमवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले चार दिनों से इजाफा जारी है. सोमवार (4 मार्च) को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद डब्ल्यूटीआई के दाम बढ़कर 79.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. सोमवार को WTI की कीमतों में 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.17 फीसदी यानी 0.14 डॉलर चढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट कर कई शहरों को राहत दी है. हालांकि, दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan-Gauri Khan Dance: पत्नी गौरी खान के साथ रोमांटिक हुए शाहरुख, अपनी फिल्म के गाने पर किया डांस

यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 33-32 पैसे की गिरावट हुई. इसके बाद यहां तेल के दाम क्रमशः 96.59 और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. मुरादाबाद में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 97.16 और डीजल 14 पैसे गिरकर 90.33 रुपये लीटर पर आ गया. शाहजहांपुर में पेट्रोल 19 और डीजल 18 पैसे गिरकर क्रमशः 96.34 और 89.54 रुपये लीटर बिक रहा है.

उन्नाव में भी पेट्रोल के दाम 31 पैसे गिरकर 96.56 और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर पर आ गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 76-74 पैसे सस्ता होकर 96.80 और 89.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 96.59 और डीजल 15 पैसे चढ़कर 89.78 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 23-23 महंगा होकर क्रमशः 97.32 और 90.51 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज तेलंगाना को देंगे 56,000 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

देश के अन्य राज्यों में ईंधन के दाम

हरियाणा के अंबाला में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3-3 पैसे की गिरावट आई है. यहां ईंधन के दाम 97.52 और 90.36 रुपये लीटर पर आ गए हैं. हिसार में पेट्रोल 71 और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर 97.18 और 90.02 रुपये लीटर बिक रहा है. सोनीपत में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 96.92 और डीजल 6 पैसे चढ़कर 89.77 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल 32-29 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.16 और 93.43 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 14-12 पैसे गिरकर क्रमशः 113.25 और 98.03 रुपये लीटर बिक रहा है.

हनुमानगढ़ में पेट्रोल 29 और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 112.61 और 97.45 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 108.65 और डीजल 32 पैसे चढ़कर 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है. खरगौन में पेट्रोल 17 डीजल 16 पैसे चढ़कर क्रमशः 110.31 और 95.45 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 107.59 और डीजल 16 पैसे गिरकर 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वैशाली में पेट्रोल 44 और डीजल 39 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.31 और 94.10 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: गोवा से गिरफ्तार किए गए दो शूटर, कपिल सांगवान गैंग से जुड़े हैं तार

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में चढ़े क्रूड ऑयल के दाम
  • देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट
  • चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel Price Today News Fuel Price Hike
Advertisment
Advertisment
Advertisment