Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. शनिवर को क्रूड ऑयल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई. डब्ल्यूटीआई के दाम में 2.19 प्रतिशत यानी 1.71 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये 79.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 2.00 फीसदी यानी 1.64 डॉलर चढ़कर 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की की नई कीमतें भी जारी कर दी. देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में आज (2 मार्च) को ईंधन के दाम बदले हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज पश्चिम बंगाल को देंगे 15000 करोड़ का तोहफा, नादिया में जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश में तेल की कीमतों क्या हुआ बदलाव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 17-17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि सोनभद्र में पेट्रोल 1.09 रुपये लीटर कम होकर 97.14 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम 1.05 रुपये गिरकर 90.33 रुपये लीटर पर आ गया है.
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमत 75-74 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.49 और 90.67 रुपये लीटर पर पहुंच गई है. महोबा में तेल की कीमत 2-2 पैसे गिरकर 97.62 और 90.76 रुपये लीटर पर आ गई हैं. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल का भाव 4-4 पैसे गिरकर क्रमशः 97.24 और 90.42 रुपये लीटर पर आ गया है. फैजाबाद में पेट्रोल-डीज 18-18 पैसे गिरकर 97.00 और 90.19 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के कैफे में बम रखने वाले की हुई पहचान, 'पहले रवा इडली का ऑर्डर और...' डिप्टी सीएम ने बताई सच्चाई
अन्य राज्यों में ईंधन का भाव
राजस्थान के अलवर में पेट्रोल-डीजल 34-31 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 109.12 और 94.28 रुपये लीटर पर आ गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 112.10 और डीजल 19 पैसे गिरकर 96.99 रुपये लीटर बिक रहा है. सवाईमाधोपुर में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 110.08 और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 95.14 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 108.48 और डीजल 17 पैसे चढ़कर 93.75 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
जबकि अलीराजपुर में पेट्रोल-डीजल 11-10 पैसे महंगा होकर क्रमशः 110.57 और 95.67 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के खगरिया में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 107.59 और डीजल 16 पैसे चढ़कर 94.34 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. गोपालगंज में पेट्रोल 32 डीजल 30 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.69 और 95.39 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: 18 महीने बाद एक साथ दिखेंगे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार, राज्य में सरकार बनने के बाद PM का पहला दौरा
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.63 94.24
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau