Coronavirus (Covid-19): कच्चा तेल 2 दशक के निचले स्तर पर पहुंचा, जानकार अभी और लगा रहे हैं गिरावट का अनुमान

Coronavirus (Covid-19): एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI Crude Price) 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
crude news

Coronavirus (Covid-19): कच्चा तेल (Crude Oil)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस प्रकोप और भंडारण क्षमता के न होने के चलते अमेरिकी कच्चा तेल (Crude Oil) सोमवार को दो दशक से अधिक के अपने निचले स्तर 15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI Crude Price) 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यहा 15.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतर्राष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.1 प्रतिशत गिरकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 28.11 डॉलर के भाव पर था. हाल के सप्ताहों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग घटी है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में कपास की खेती बढ़ाने की योजना, कृषि विभाग ने तैयार किया खाका

घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अप्रैल वायदा में निचला सर्किट लग गया. अप्रैल वायदा ने 1,135 रुपये का निचला स्तर छू लिया, जो कि अभी तक का सबसे निचला स्तर है. वहीं मई और जून वायदा में क्रमश: करीब 9.50 फीसदी और करीब 6.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

कच्चे तेल के मार्केट पर क्या कहते हैं जानकार

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज अप्रैल वायदा की एक्सपायरी है और चूंकि उत्पादन में कटौती मई के बाद होने का अनुमान है. यही वजह है कि ट्रेडर्स मई और जून कॉन्ट्रैक्ट में खरीदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि कच्चा तेल मई वायदा में 1,500 रुपये-1,600 रुपये के दायरे में खरीदारी करनी चाहिए, जबकि जून वायदा में 1,700 रुपये से 1,800 रुपये के दायरे में खरीदारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स को राहत, इंश्योरेंस कंपनियों को सिर्फ 2 घंटे में करना होगा दावों का निपटान

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर कच्चा तेल मई वायदा में 1,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 1,880 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. उनका कहना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 1,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, इस राज्य में धान का बंपर उत्पादन

वहीं कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन का कहना है कि आज अप्रैल वायदा की एक्सपायरी है. इसके अलावा अप्रैल और मई वायदा के बीच काफी अंतर है, इसलिए फिलहाल ट्रेड लेने से बचना चाहिए. हालांकि उनका कहना है कि कच्चे तेल के मार्केट में ट्रेंड अभी भी निगेटिव है. MCX पर कच्चा तेल मई वायदा का भाव नीचे में 1,680 रुपये के स्तर को छू सकता है. (इनपुट भाषा)

covid-19 coronavirus Crude Oil Price Crude Rate Today Crude Crude Production
Advertisment
Advertisment
Advertisment