पानी से सस्ता हो गया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी

Crude Price Today: वायदा बाज़ार में ब्रेंट क्रूड 3.14 डॉलर की गिरावट के साथ 36.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में भी 3.63 डॉलर की नरमी के साथ 34.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Crude Price Today

Crude Price Today( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Crude Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालात यह हो गए हैं कि कच्चा तेल पानी से भी सस्ता हो गया है. वायदा बाज़ार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.14 डॉलर की गिरावट के साथ 36.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में भी 3.63 डॉलर की नरमी के साथ 34.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के लिए राहत, लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में सुधार

एक बैरल में होता है 159 लीटर क्रूड ऑयल
बता दें कि मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि एक बैरल में 159 लीटर क्रूड ऑयल होते है. इस हिसाब से 1 बैरल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 2723.18 रुपये बैठता है. 2723.18 को 159 से भाग देने पर एक लीटर ब्रेंट क्रूड की कीमत 17.13 रुपये होता है. गौरतलब है कि खुदरा बाजार में 1 लीटर बन्द बोतल का पानी 20 रुपये में बिकता है. इस हिसाब से ब्रेंट क्रूड ऑयल पानी से करीब 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है.

यह भी पढ़ें:  बैंकों को कर्जदारों को ब्याज पर ब्याज लौटाने को कहा गया, RBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

ठीक इसी तरह 1 बैरल डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत भी 2555.71 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यह भी 1 लीटर बन्द बोतल पानी से सस्ता कारोबार कर रहा है.

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel Rate Today petrol diesel rate कच्चा तेल पेट्रोल डीजल रेट टुडे पेट्रोल डीजल प्राइस टुडे Crude Rate Today Crude Price Today Crude Oil Live Crude Price Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment