Advertisment

दिल्ली में 71 रुपये लीटर से नीचे आया डीजल का भाव, मिली राहत

डीजल (Diesel) के दाम में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद डीजल देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 70.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
CNG & PNG PRICE HIKE IN DELHI

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

डीजल (Diesel) के दाम में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद डीजल देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 70.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि पेट्रोल के दाम में स्थिरता बनी हुई है. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में दिल्ली में 14 पैसे, मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. दिल्ली में इस महीने डीजल के दाम में 2.62 रुपये प्रति लीटर गिरावट आ चुकी है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल घटकर क्रमश: 70.84 रुपये, 74.46 रुपये, 77.36 रुपये और 76.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि, चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी क्रमश: 81.10 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.26 फीसदी की नरमी के साथ 41.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध का पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 40.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

delhi Petrol-Diesel Price Diesel Price Today petrol diesel rate पेट्रोल डीजल दिल्ली Petrol Rate तेल की कीमतें
Advertisment
Advertisment