Coronavirus (Covid-19): दिल्लीवासियों को अब पेट्रोल और डीजल के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. दरअसल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पेट्रोल (Petrol Price Today) पर वैट (VAT) 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर डीजल (Diesel Price Today) पर वैट को 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. राज्य सरकार के इस कदम के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है. नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 71.26 रुपये लीटर और डीजल का दाम 69.29 रुपये लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 5 May 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर खुला रुपया
चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में क्रमश: 71.26 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल ग्राहकों को मिल रहा है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल (Diesel Price) के लिए क्रमश: 69.39 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार को राजस्व में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि शराब के बाद अब पेट्रोल-डीजल के ऊपर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 May 2020: MCX पर सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार के आसार, जानें आज की रणनीति
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.