Delhi Under CNG Attack: गुरुवार को 16 दिन बाद तेल की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक से तो राहत रही लेकिन सीएनजी की कीमतें जरुर आपका पारा हाई कर सकती हैं. दरअसल सीएनजी की कीमतें बुधवार के बाद फिर एक बार बढ़ा दी गई हैं. आज सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. इसी के साथ एक हफ्ते में सीएनजी की कीमतों में 9.60 रुपये की बढ़ोतरी हो गयी है. बीते बुधवार को सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये का प्रति किलो का इजाफा हुआ था. राजधानी दिल्ली में 3 रुपये प्रति किलो की दर से इजाफे के बाद से सीएनजी की नई कीमत 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 1 किलोग्राम सीएनजी की नई कीमत आज 71.67 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ेंः राहत: आज नहीं बढ़ीं पेट्रोल- डीजल की कीमतें, 16 दिन बाद लगा ब्रेक
ईंधन के दामों में लगातार आ रही तेजी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधन की बढ़ती कीमतों का परिणाम है. बता दें भारत (India) अपनी ईंधन जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात के द्वारा पूरा करता है. रूस पर लगे प्रतिबंधों के कारण हर दूसरे दिन ईंधन के दामों की बढ़त का झटका मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- CNG की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा
- रूस पर लगे प्रतिबंध बन रहे हैं एक बड़ा कारण