Advertisment

20 फीसदी तक सस्ते हो गए खाद्य तेल (Edible Oil), सरकार ने किया दावा

Edible Oil Latest News: उपभोक्ता कार्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने से खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आ रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Edible Oil Latest News

Edible Oil Latest News( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Edible Oil Latest News: केंद्र सरकार के उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों में कमी आने का दावा किया है. उपभोक्ता कार्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने से खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आ रही है. कुछ मामलों में गिरावट लगभग 20 प्रतिशत तक है, जैसा कि मुंबई में कुछ खाद्य तेलों की कीमतों में दिख रहा है. मंत्रालय के मुताबिक, पाम ऑयल की कीमत 7 मई 2021 को 142 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब 19 फीसदी घटने के साथ 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. सनफ्लावर ऑयल की कीमत 5 मई 2021 को 188 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है. सोया तेल की कीमत 20 मई 2021 को 162 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब मुंबई में 15 फीसदी की गिरावट के साथ 138 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी

157 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है सरसों तेल 
सरसों के तेल के मामले में, 16 मई 2021 को कीमत 175 रुपये प्रति किलोग्राम थी, अब यह लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है, जबकि 14 मई 2021 को मूंगफली के तेल की कीमत 190 रुपये प्रति किलोग्राम थी, अब यह 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 174 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. 2 मई 2021 को वनस्पति की कीमत 154 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 141 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, P&K फर्टिलाइजर पर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी

यह ध्यान देने वाली बात है कि खाद्य तेल की कीमतें कई जटिल कारकों पर निर्भर करती हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कीमतें और घरेलू उत्पादन भी शामिल हैं. चूंकि घरेलू खपत तथा उत्पादन के बीच का अंतर अधिक है, इसलिए भारत को बड़ी मात्रा में खाद्य तेल का आयात करना पड़ता है. सरकार इस मुद्दे को स्थायी आधार पर हल करने के लिए मध्य एवं दीर्घकालिक उपायों की एक श्रृंखला पर काम कर रही है. ये उपाय भारत को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देंगे, जो भारत में भोजन पकाने में प्रमुख घटक है. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • पाम ऑयल की कीमत घटकर 115 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई
  • मूंगफली तेल की कीमत 8 प्रतिशत गिरकर 174 रुपये पर पहुंची
Edible Oil Inflation Edible oil Edible Oil News Update Edible Oil Latest News Edible Oil Industry Outlook Edible Oil News Latest Edible Oil News
Advertisment
Advertisment