Advertisment

Eggs In Winter: सर्दियों की हो रही शुरुआत, अंडों की होगी दनादन बिक्री, ऐसे पहचानें असली नकली का फर्क

Eggs In Winter

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Eggs In Winter

Eggs In Winter( Photo Credit : Social Media)

Eggs In Winter: सर्दियों के आते ही भारत में अंडों का व्यापार भी फलने- फुलने लगेगा. वजह साफ है सर्दियां मतलब अंडों का अधिक से अधिक सेवन. ऐसे में किसी भारतीय का किचन हो या सड़क पर लगने वाली रेहड़ी- पटरी, हर जगह लोग ठंड भगाने के लिए अंडों का लुफ्त उठाते नजर आएंगें. अगर आप भी अंडों का लुफ्त उठाने की पूरी तैयारी में हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है. दरअसल अंडों की बिक्री बढ़ने के साथ ही नकली अंड़ों का व्यापार भी बढ़ने लगता है. कई बार असली और नकली अंडे में फर्क कर पाना इतना मुश्किल हो जाता है कि अधिकतर लोग नकली अंडों का सेवन करते हैं और इतना ही नहीं नकली अंडो का सेवन आपको बीमार तक कर जाता है.

Advertisment

भारत में अंडों की होती है इतनी खपत

अंडों की खपत के सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि भारत में सर्दियों के आते ही अंडों की खपत इतनी बढ़ जाती है कि अकेले हैदराबाद शहर में ही 75 लाख अंडों की खपत हो जाती है. यही नहीं भारत अंडो के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर पर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2020-21 के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 122.05 अरब अंडों का उत्पादन हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट भाव अपडेट, आज ये रहेगा दाम

Advertisment

प्रोटीन, कैल्शियम का भंडार अंडे, ऐसे करें नकली असली का फर्क

वैसे तो बाजार में अंडों को खरीदने में कोई भी मामूली इंसान धोखा खा जाए. क्योंकि नकली अंडो को तैयार ही कुछ इस तरह किया जाता है कि असली- नकली का फर्क कर पाना मुश्किल होता है. लेकिर फिर भी कई ऐसे तरीकें हैं जिनकी मदद से असली- नकली अंडों में फर्क कर सकते हैं.

असली अंडों की चमक नकली अंडों की अपेक्षा कम होती है. यहीं पर ग्राहक धोखा खा जाता है. ग्राहक ज्यादा चमक की वजह से नकली अंडे को खरीद लेते हैं.

नकली अंडों को हाथ से हिलाने पर अंदर कुछ हिलने का अनुभव होता है जबकि असली अंडों में इस तरह का अनुभव ना के बराबर होता है.

नकली अंडे की आउटर बॉडी क्योंकि प्लास्टिक की होती है इसलिए जब भी आप नकली अंडे को आग के पास ले जाते हैं प्लास्टिक के जलने की स्मेल आने लगती है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

World Egg Day Eggs In Winter plastic egg test Egg Business नकली अंडा Eggs
Advertisment
Advertisment