Advertisment

किसान MSP से नीचे भाव पर चना बेचने को मजबूर, जानें क्या है वजह

केंद्र की मोदी सरकार ने चालू रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी-MSP) 4,875 रुपये प्रतिक्विंटल तय किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Chana

चना (Chana)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चालू रबी सीजन में चने (Chana) की नई फसल (Chana Crop) की आवक ने अभी जोर पकड़ा भी नहीं कि भाव एमएसपी (MSP) से 1,000 रुपये क्विंटल नीचे आ गया है. देश में इस साल चने की बंपर पैदावार है और पिछले साल का भी स्टॉक पड़ा हुआ है. ऐसे में किसानों को चने की फसल का लाभकारी दाम दिलाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी. केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,875 रुपये प्रतिक्विंटल तय किया है.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: सोमवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 500 प्वाइंट उछला

कम भाव पर बिकवाली से चने में कमजोरी

ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन (All India Dal Mill Association) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल (Suresh Agrawal) ने बताया कि सरकारी एजेंसी नैफेड (NAFED) द्वारा कम भाव पर चने के पुराने स्टॉक की बिकवाली के कारण बाजार में चने के दाम पर दबाव बना हुआ है जिसका नुकसान किसानों को हो रहा है. उन्होंने बताया कि नैफेड ने पिछले दिनों कुछ मंडियों में 3,950 रुपये प्रतिक्विंटल पर पुराना चना बेचा जबकि कुछ समय पहले एंजेंसी ने कहा था कि वह एमएसपी से कम भाव पर चना नहीं बेचेगी. पिछले साल 2018-19 में सरकार ने चने का एमएसपी 4,620 रुपये प्रतिक्विंटल तय की थी जिस पर नैफेड द्वारा किसानों से सीधे चने की खरीदारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल, 27 पैसे मजबूत खुला भाव

अग्रवाल ने कहा कि नैफेड ने अगर नई फसल की आवक शुरू होने से पहले चने की बिकवाली की होती तो आज कीमतों में इतनी गिरावट नहीं आती. एक अन्य कारोबारी ने कहा कि अभी जब चने का दाम सरकार द्वारा तय एमएसपी से 1,000 रुपये क्विंटल नीचे चल रहा है तो आने वाले दिनों में जब आवक (Chana Supply) जोर पकड़ेगी तो कीमतों में और गिरावट आ सकती है. दलहन बाजार विशेषज्ञ अमित शुक्ला ने कहा कि सरकार को इस साल चने की खरीद बढ़ानी होगी तभी किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार (Modi Government) ने इन 28 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का लिया बड़ा फैसला

इस साल चना के रिकॉर्ड 112.2 लाख टन उत्पादन का अनुमान

बाजार सूत्रों के अनुसार, सोमवार को देश की प्रमुख मंडियों में चने का भाव 4,000 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं, कर्नाटक के गुलबर्गा में चने की नई फसल का दाम 3,800-3,950 रुपये प्रतिक्विंटल जबकि महाराष्ट्र की अमरावती मंडी में 3,775-3,800 रुपये प्रतिक्विंटल था. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून)के दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में इस साल चना का रिकॉर्ड 112.2 लाख टन उत्पादन होने का आकलन किया गया है. चालू फसल वर्ष में मानसून के मेहरबान रहने और रबी सीजन में मौसमी दशाएं अनुकूल रहने के कारण चना समेत अन्य रबी फसलों की बंपर पैदावार है.

Chana Chana Supply Chana MSP Chana Price Gram Price Chana Production
Advertisment
Advertisment
Advertisment