Advertisment

किसानों के लिए खुशखबरी, सिंचाई के लिए आड़े नहीं आएगी पानी की समस्या

पहली कैबिनेट में ही सूबे के लाखों लघु सीमांत किसानों का कर्ज माफ करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की योगी सरकार कृषि के मामले में लगातार काम करने का दावा कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indira Gandhi Nahar

Indira Gandhi Nahar (प्रतीकात्मक)( Photo Credit : IANS )

Advertisment

पानी के इंतजार में खेती को नुकसान न हो, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) सिंचाई परियोजना (Irrigation Project) से अगले साल तक 16.49 लाख हेक्टेयर अतरिक्त भूमि को सिंचित करेगी. इससे करीब 40.56 लाख किसानों को लाभ होने की बात कही जा रही है. अपनी पहली कैबिनेट में ही सूबे के लाखों लघु सीमांत किसानों का कर्ज माफ करने वाली योगी सरकार कृषि के मामले में लगातार काम करने का दावा कर रही है. इसी के तहत सिंचाई परियोजना में उन इलाकों तक पानी पहुंचाने की बात कही जा रही है जहां पानी न होने से खेती को काफी नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक, कोविड के इलाज से जुड़े उपकरण पर घट सकता है टैक्स

बुंदेलखंड के किसानों को मिलेगा सर्वाधिक फायदा
इस परियोजना का जरिया बनेंगी सरयू नहर , उमरहा, रतौली, लखेरी, भावनी, मसगांव, चिल्ली, बड़वार झील और बबीना आदि सिंचाई परियोजनाएं. यूं तो इन सिंचाई परियोजनाओं से सभी क्षेत्रों (पूर्वांचल,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड) के किसान लाभान्वित होंगे, पर सर्वाधिक लाभ बुंदेलखंड के किसानों को मिलेगा. अपेक्षाकृत कम बारिश होने के कारण अक्सर सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के लिए ऐसी परियोजनाएं जरूरत भी हैं. इसीलिए बुंदेलखंड पर योगी सरकार का सर्वाधिक फोकस भी है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में दोहरा शतक: पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर एके सिंह ने बताया कि प्राथमिकता के मद्देनजर सरकार ने एक मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के दौरान रसिन बांध परियोजना (चित्रकूट) बंडई बांध परियोजना (ललितपुर) को पूरा किया. इनसे क्रमश: संबधित जिलों की 2290 और 3025 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित हुई. जाखलौन पंप कैनाल (ललितपुर) के टॉप पर 2.50 क्षमता के सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन भी हो रहा है। आने वाले दिनों में बुंदेलखंड की चिल्ली,कुलपहाड़ और शहजाद जैसी परियोजनाएं प्रदेश के लिए मॉडल बनेंगी. इनको स्प्रिंकलर सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. इनसे कम पानी में अधिक सिंचाई होगी और उपज भी बढ़ जाएगी. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • जिन इलाकों में पानी नहीं होने से खेती को नुकसान हो रहा है, वहां पानी पहुंचाने की योजना
  • कम बारिश होने के कारण सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के लिए ऐसी परियोजनाएं जरूरी 
Yogi Adityanath Uttar Pradesh Government Irrigation Project UP Irrigation Project
Advertisment
Advertisment