Advertisment

Good News: अब घर बैठे मंगा सकेंगे अपनी गाड़ियों के लिए डीजल, बस इस एप को करें डाउनलोड

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी (Diesel) प्राप्त कर सकेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Humsafar App

अब घर तक पहुंच जाएगा डीजल.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी (Diesel) प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिये सोमवार को 'हमसफर' (Humsafar) नाम का मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) पेश किया गया. श्रम मंत्री संतोश गंगवार ने एप पेश किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'तेल एवं गैस क्षेत्र देश के लिये रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना हुआ है और यह नया बदलाव लाने को तैयार है. हमसफर जैसे नये प्रौद्योगिकी विचार नई प्रौद्योगिकी लाएंगे. यह अन्य बातों के अलावा रोजगार सृजन (Jobs) में भी मददगार होगा. इससे अर्थव्यवस्था के साथ डीजल के थोक ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: जज ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगाई

एप का उपयोग ये कर सकेंगे

एप का उपयोग हाउसिंग सोसाइटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग तथा अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलिवरी के लिये कर सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुर, कुंडली, माणेसर और बाहुदरगढ़ में उपलब्ध होगी. हमसफर की निदेशक और संस्थापक सान्या गोयल ने कहा कि यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसाइटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को ईंधन बिना किसी बाधा के उनतक पहुंचाना है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः लोकसभा में कांग्रेस और BJP सांसदों के बीच हंगामा, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

हमसफर की विलक्षण टीम

इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलिवरी डिसपेंसर के जरिये सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी. हमसफर के पास 12 टैंकर हैं. इनकी क्षमता चार हजार से छह हजार लीटर की है. इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बतायी गयी है.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • 'हमसफर' नाम का मोबाइल एप्लीकेशन पेश किया गया.
  • इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी.
  • हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम.
Doorstep humsafar Santosh Singh Gangwar diesel Mobile App
Advertisment
Advertisment