LPG Cylinder Price Hike: दिवाली के तुरंत बाद देश की जनता को महंगा का झटका लगा है. दरअसल, दिवाली के अगले ही दिन यानी आज (शुक्रवार) को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया. हालांकि, 1 नवंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने कर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर बढ़कर 1802 रुपये का हो गया. फिलहाल पिछले कुछ महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.
62 रुपये बढ़ी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
शादी और त्योहारी सीजन में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए इजाफे के बाद आम लोगों की जेब पर असर पड़ना लाजिमी है. क्योंकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल शादियों में खाना बनाने और रेस्टोरेंट, होटल आदि में किया जाता है. ऐसे में शादी वाले परिवार पर इसका थोड़ा ही सही लेकिन असर जरूर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 01 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए दिवाली रहेगी बेहद शुभ, जानें अन्य का हाल!
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 KG commercial LPG gas cylinders has been increased by Rs 62 with effect from today.
— ANI (@ANI) November 1, 2024
In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder is Rs 1,802 from today. Prices…
शुक्रवार को तेल कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये का इजाफा किया. इसके बाद दिल्ली में 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1802 रुपये का हो गया. जबकि पहले इसकी कीमत 1740 रुपये थी. इसी के साथ तेल कंपनियों ने 5 किग्रा वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई.
ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली ने ओढ़ी धुंध की चादर, AQI में आई भारी गिरावट, अन्य शहरों की हवा भी हुई जहरीली
सिर्फ चार महीने में 156 रुपये बढ़ी कीमत
बता दें कि नवंबर में लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. इस महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़े हैं, जबकि पिछले चार महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 156 रुपये का इजाफा हो चुका है. जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों पर महंगाई का असर देखने को मिला है. इसके साथ ही देश के बढ़े महानगरों में भी शादियों वाले परिवारों पर इसका असर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Hezbollah Attack: हिजबुल्लाह ने इजराइल को फिर बनाया निशाना, हाइफा और मेटुला में दागे रॉकेट, 7 लोगों की मौत
देश के चारों महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 1802/-
मुंबई- 1754.50/-
कोलकाता- 1911.50/-
चेन्नई- 1964.50/-