LPG Cylinder Price Dropped: एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत मिल रही है. आज नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती (LPG Cylinder Price Dropped) कर दी गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में में कटौती का ऐलान किया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में (LPG Cylinder Price Dropped) 135 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कटौती की गई है. साथ ही बता दें घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नई राहत केवल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के खाते में गई है. 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर 1 जून को 135 रुपये की राहत मिली है.
1 जून 2022 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट्स
दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2219 रुपये हो गई है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2171.50 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Crude Oil 122 डॉलर पार, GDP के बाद Petrol- Diesel की बारी, नए दाम जारी
कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2322 रुपये हो गई है
चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2373 रुपये हो गई है
बता दें 1 महीने पहले ही 1 मई को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. जबकि इसके उलट आज राहत की खबर आई.
HIGHLIGHTS
- एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत आज से लागू
- घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
- दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर का नया भाव 2219 रुपये