LPG Cylinder Price Hike Today: आम आदमी की महंगाई से कमर टूटती जा रही है. फिर एक बार एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में इजाफे की खबर है. जुलाई महीने के शुरुआती हफ्ते में ही महंगाई की मार लगी है. एलपीजी घरेलू सिलेंडरों की कीमतें 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गयी हैं. बता दें नई कीमतें आज यानि बुधवार से ही लागू हो चुकी हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. राजधानी दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ने के बाद 1,053 रुपये हो गई है.
5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा
आज यानि बुधवार सुबह 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 18 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से बढ़ें हैं. बता दें इससे पहले 19 मई को एलपीजी घरेलू सिलेंडरों के दामों में इजाफा हुआ था. पिछली बार भी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े थे.
ये भी पढ़ेंः Crude Oil के दाम धड़ाम! Petrol- Diesel की नई कीमतें हुईं जारी
कमर्शियल एलपीजी के नए कनेक्शन के बढ़े थे दाम
वहीं 28 जून को ही नये एलपीजी गैस कनेक्शन पर सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया था. 16 जून को एलपीजी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन पर भी 750 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था.
HIGHLIGHTS
- एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी
- 5 Kg वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 18 बढ़े हैंं