मानसून (Monsoon) के मेहरबान रहने से भारत इस साल गेहूं (Wheat), धान (Paddy), चना समेत खाद्यान्नों के कुल उत्पादन (Production) में फिर नया रिकॉर्ड बनाएगा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में इस साल करीब 29.19 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन (Food Grains) की उम्मीद है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 67.4 लाख टन अधिक है. फसल वर्ष 2018-19 में खाद्यान्न का उत्पादन 28.52 करोड़ टन था. बीते पांच साल (2013-14 से लेकर 2018-19) के खाद्यान्नों के औसत उत्पादन की तुलना में इस साल देश में खाद्यान्न का उत्पादन 2.62 करोड़ टन ज्यादा होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः शर्मनाक! Snatching के केवल 10 फीसदी मामलों में ही दिल्ली पुलिस करती है FIR
रबी फसलों में बंपर पैदावार की आस
बीते मानसून सीजन के दौरान औसत से 10 फीसदी अधिक बारिश हुई जिससे खरीफ समेत रबी फसलों की बंपर पैदावार की आस जगा दी है. दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, धान का उत्पादन 2019-20 में रिकॉर्ड 11.74 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 96.7 लाख टन अधिक है. वहीं, गेहूं का उत्पादन इस साल रिकॉर्ड 10.62 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 26.1 लाख टन अधिक है. गेहूं का उत्पादन पिछले पांच साल के औसत 9.46 करोड़ टन से इस साल 1.16 करोड़ टन अधिक होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः मोदी मेरे प्रिय दोस्त, फिलहाल भारत के साथ कोई डील नहीं, Donald Trump ने कही बड़ी बात
दलहन का उत्पादन भी रहेगा अच्छा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फसल वर्ष 2019-20 में दलहन फसलों का कुल उत्पादन 230.2 लाख टन होने का अनुमान है. दलहनों में चना का उत्पादन भी रिकॉर्ड 112.2 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल से 12.8 लाख टन अधिक है. तुअर का उत्पादन भी पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक है. दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के आंकड़ों के अनुसार, इस साल तुअर का उत्पादन 36.9 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले देश में तुअर का उत्पादन 33.2 लाख टन हुआ था.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: अंसार-गजवा-उल-हिंद आतंकी संगठन के सदस्य थे त्राल में मारे गए तीन आतंकी
मोटा अनाज भी उगेगा बंपर
मोटे अनाजों का कुल उत्पादन इस साल 452.4 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल से 21.8 लाख टन अधिक है. पिछले साल 2018-19 में मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 430.6 लाख टन था. खाद्यान्नों अलावा अन्य नकदी फसलों का भी इस साल बंफर उत्पादन रहने का अनुमान है. तिलहल फसलों में नौ तिलहनों का कुल उत्पादन 341.88 लाख टन रहने का आकलन किया गया है, जोकि अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन है. तिलहन फसलों के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 26.7 लाख टन का इजाफा होगा.
यह भी पढ़ेंः INDvNZ : ऋषभ पंत की वापसी के संकेत, रिद्धिमान साहा पर मंडराए संकट के बादल
तिलहन फसले भी नहीं रहेंगी पीछे
तिलहन फसलों में सोयाबीन का उत्पादन इस साल 136.28 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 3.60 लाख टन ज्यादा है. सरसों का उत्पादन इस साल 91.13 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 92.56 लाख टन से कम है. मूंगफली का उत्पादन इस साल 82.44 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 15.17 लाख टन अधिक है. वहीं, कपास का उत्पादन इस साल 348.91 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल कपास का उत्पादन 280.42 लाख गांठ था. जूट और मेस्ता का उत्पादन इस साल 98.1 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) है, जोकि पिछले साल 98.20 लाख गांठ था.
- HIGHLIGHTS
- 10 फीसदी अधिक बारिश से खरीफ समेत रबी फसलों की बंपर पैदावार की आस जगी.
- इस साल गेहूं, धान, चना समेत खाद्यान्नों के कुल उत्पादन में फिर बनेगा नया रिकॉर्ड.
- 2019-20 में दलहन फसलों का कुल उत्पादन 230.2 लाख टन होने का अनुमान.