अब छोटे निवेशकों को अच्छा विकल्प मिल सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ऐसे निवेशकों के लिए खास मौका लेकर आ रहे हैं. गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय एक इनविट मॉडल (InvIT Model) लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह मार्केट रेंगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI)के साथ बातचीत भी कर रहा है. उन्होंने बताया कि इसके जरिए छोटे निवेशक जैसे सीनियर सीटिजन, रिटायर्ड सरकारी अधिकारी आदि अपनी बचत को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी का कहना है कि निवेशकों को इनविट में निवेश करने से बैंक की तुलना में दो-तीन फीसदी अधिक रिटर्न मिल सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि वे अपने अधिकारियों से इस बात पर जोर देने को कह रहे हैं. वे कोशिश कर रहे हैं और सेबी की मंजूरी मिल जाए.
इनविट में बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वह बैंकों का नुकसान नहीं करना चाहते हैं मगर छोटे निवेशकों को बैंक एफडी में जितना रिटर्न मिलता है, इनविट में उससे दो-तीन फीसदी ज्यादा रिटर्न मिल सकेगा. हर माह इस निवेश पर लोगों को ब्याज का लाभ मिलेगा.
बैंक में घटती जा रही हैं ब्याज दरें
गडकरी ने कहा कि “रिटायर्ड सरकारी अधिकारी अपनी सेविंग्स को बैंक में रखते हैं, जिस पर ब्याज दर में लगातार गिरावट हो रही है. यह देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी दिक्कत की तरह है. इसलिए वे चाहते हैं कि अगर छोटे डिपॉजिटर्स इनविट मॉडल में निवेश करें तो उनके पैसे से इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा और उन्हें अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि वे घरेलू निवेशकों की संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं.
HIGHLIGHTS
- इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकेंगे
- छोटे निवेशक जैसे सीनियर सीटिजन, रिटायर्ड सरकारी अधिकारी आदि को मिलेगा लाभ
Source : News Nation Bureau