पिछले साल से ज्यादा निर्यात, फिर भी देश में प्याज का संकट

घरेलू खपत के मुकाबले आपूर्ति की कमी दूर कर इसकी कीमतों को काबू में रखने के लिए भारत को विदेशों से प्याज मंगाना पड़ रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Onion Crisis

प्याज रुला रहा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में प्याज (Onion) का उत्पादन फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) में पिछले साल से 17 फीसदी ज्यादा होने पर भी घरेलू आपूर्ति का टोटा हो गया है और घरेलू खपत के मुकाबले आपूर्ति की कमी दूर कर इसकी कीमतों को काबू में रखने के लिए भारत को विदेशों से प्याज मंगाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि देश के प्रमुख प्याज उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसम बरसात (Rain) से खेतों में लगी प्याज की फसल खराब होने और आगे लगने वाली फसल में विलंब होने से प्याज के दाम में बीते दिनों भारी इजाफा हुआ.

निर्यात को वजह मानते हैं केंद्रीय मंत्री
हालांकि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल की मानें तो इस साल प्याज का निर्यात ज्यादा होना भी इसकी एक वजह है. उन्होंने बताया कि पिछले साल पूरे साल में करीब 22 से 24 लाख टन प्याज का जितना निर्यात हुआ था, लेकिन इस साल इतना निर्यात अगस्त तक ही हो गया था. उन्होंने बताया कि प्याज के निर्यात पर रोक लगाने से पहले 24 लाख टन निर्यात हो गया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की हवा में सुधार नहीं, वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में

निर्यात पर लगाई रोक
केंद्रीय मंत्री कहा कि मौसम विज्ञान विभाग के पूवार्नुमान में अक्टूबर में बारिश होने की संभावना जताई गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने समय से पहले प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी. केंद्र सरकार ने 14 सितंबर को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी. इसके बाद 23 अक्टूबर को थोक एवं खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज का स्टॉक रखने की सीमा तय कर दी गई, जिसके अनुसार, खुदरा कारोबारी अधिकतम दो टन और थोक व्यापारी अधिकतम 25 टन प्याज का स्टॉक कर सकता है. सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के लिए प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाई है. 

यह भी पढ़ेंः बाइडेन के US President बनने से भारत संग रिश्तों पर नहीं होगा असर

बफर स्टॉक भी बाजार में
इसके अलावा नैफेड के पास पड़े बफर स्टॉक से भी प्याज बाजारों में उतारे गए हैं. नैफेड ने बीते सीजन में एक लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया था. हालांकि बताया जाता है कि इसमें से कुछ प्याज खराब हो गया. कारोबारी बताते हैं कि स्टॉक में रखा प्याज खराब होने से भी देश में हर साल सितंबर-अक्टूबर में आपूर्ति की कमी पैदा होती है. हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस एक्सपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित शाह ने बताया कि प्याज का निर्यात बमुश्किल से 10 से 15 फीसदी होता है जबकि 20 से 25 फीसदी प्याज सड़ जाता है. 

भंडारण की दुविधा
उन्होंने कहा कि देश में भंडारण की ऐसी व्यवस्था करने की जरूरत है जिससे ज्यादा समय तक प्याज का भंडारण किया जा सके. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्याज का खुदरा भाव 60 रुपये 70 रुपये प्रति किलो था. प्याज का भाव बीते कुछ दिनों से स्थिर है. कारोबारी बताते हैं कि प्याज का आयात होने और स्टॉक लिमिट लगने से कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी है.

Market पीयूष गोयल Banned प्याज Export महंगा प्याज बाजार Onion Export Onion Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment