दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो हुआ प्याज, बारिश की वजह से सप्लाई प्रभावित

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 112 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो हुआ प्याज, बारिश की वजह से सप्लाई प्रभावित

दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो हुआ प्याज, बारिश से सप्लाई प्रभावित( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

देश के विभिन्न इलाकों में हाल में हुई बारिश के कारण प्याज का दाम फिर आसमान चढ़ने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में खुदरा प्याज 150 रुपये किलो तक बिकने लगा है और दाम में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 112 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आजादपुर एग्रीकल्चलर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर अफगानिस्तान से प्याज नहीं आई होती तो दिल्ली में प्याज का भाव आज 200 रुपये किलो तक चला गया था. आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की कुल आवक 566.5 टन थी, जिसमें विदेशी प्याज 279.1 टन था.

यह भी पढ़ें: Flashback 2019: न्यूट्रल गियर में रहा ऑटो सेक्टर, ना बढ़ी बिक्री ना पैदा हुई नौकरी

मंगलवार को दिल्ली में प्याज का थोक भाव 70-112.50 रुपये प्रति किलो
एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में प्याज का थोक भाव 70-112.50 रुपये प्रति किलो था. उधर, खुदरा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में प्याज 100-150 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. आजादपुर मंडी ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद जमीन में नमी होने के कारण किसान प्याज की फसल खेतों से नहीं निकाल रहे हैं, यही वजह है कि देशभर में प्याज की आवक प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ें: सावधान : अगर आप भी कार में इस्तेमाल करते हैं एयर फ्रेशनर तो ये खबर सीधे आप से जुड़ी है

बाजार सूत्रों के अनुसार, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन से भी प्याज की आवक प्रभावित हुई है. कारोबारियों ने बताया कि प्याज का थोक दाम बढ़ने का असर अभी खुदरा बाजार में एक-दो दिनों तक बरकरार रहेगा, इसलिए प्याज के खुदरा दाम में और वृद्धि हो सकती है. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि सरकार द्वारा आयातित प्याज की पहली खेप मुंबई बंदरगाह पर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: हर आदमी तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला किया है. सरकार ने इसके अलावा थोक एवं खुदरा कारोबारियों के लिए प्याज के भंडारण की सीमा तय कर दी है, ताकि कोई प्याज की जमाखोरी न कर पाए और कीमतों में हो रही वृद्धि पर लगाम लगाई जा सके. थोक कारोबारियों के लिए प्याज भंडारण की तय सीमा 25 टन, जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए दो टन है.

Source : आईएएनएस

Onion Price Onion Import Delhi APMC Market Onion Supply Delhi Onion Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment