Kharif Crop Sowing Report: धान की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा, दलहन का रकबा भी बढ़ा

Kharif Crop Sowing Report: कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) के दौरान खेती के कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Paddy Field

Kharif Crop Sowing Report( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Kharif Crop Sowing Report: फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई से जून) में अभी तक धान (Paddy) रोपाई का रकबा पिछले साल इसी समय से 17.33 प्रतिशत बढ़कर 220.24 लाख हेक्टेयर हो गया है. पिछले साल अब तक 187.70 लाख हेक्टेयर में रोपाई हुई ही थी. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने यह जानकारी साझा की है. कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) के दौरान खेती के कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय कर रही है.

यह भी पढ़ें: कैफे कॉफी डे जांच में 3,500 करोड़ रुपये की हेराफेरी का खुलासा, आयकर विभाग को क्लीन चिट

दलहनों का रकबा पिछले साल से 5.74 प्रतिशत बढ़कर 99.71 लाख हेक्टेयर
खरीफ की बुवाई के रकबे में संतोषजनक प्रगति हुई है. अब तक धान के कुल रकबे में उत्तर प्रदेश में 6.50 लाख हेक्टेयर , झारखंड (6.10 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (5.98 लाख हेक्टेयर), बिहार (5.66 लाख हेक्टेयर) , छत्तीसगढ़ (3.57 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (2.80 लाख हेक्टेयर) और तेलंगाना में 2.50 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है. दलहनों का रकबा पिछले साल से 5.74 प्रतिशत बढ़कर 99.71 लाख हेक्टेयर और मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा 14 प्रतिशत बढ़कर 137.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तक पहंच गया है.

यह भी पढ़ें: पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान, कोरोना को हराने में ये तरीके अपनाने वाले देश रहे सफल 

तिलहनों की बुवाई 166.36 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गयी है जो पिछले साल की समान अवधि के 133.56 लाख हेक्टेयर से 24.56 प्रतिशत ऊपर है. सभी खरीफ फसलों की खेता का कुल रकबा 18.50 प्रतिशत बढ़कर 799.95 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 675.07 लाख हेक्टेयर था. मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने रिपोर्ट दी है कि देश के विभिन्न हिस्सों में 123 जलाशयों में पानी का भंडारण पिछले वर्ष की इसी अवधि के 155 प्रतिशत के बराबर था.

Pulses Sowing Paddy Crop Kharif Crops Soybean Crop Paddy Sowing All India Crop Situation Crop Wise Sowing Area India Crop Situation Paddy Field Kharif Crop Sowing Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment