Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव के बीच देश में तेल की कीमतों में राहत मिल रही है. उधर वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में जारी बढ़ोतरी भी सोमवार को थम गई. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम गिर गए. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.92 प्रतिशत यानी 0.77 डॉलर गिरकर 83.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.97 फीसदी यानी 0.87 डॉलर सस्ता होकर 88.63 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, HM अमित शाह के फर्जी वीडियो से जुड़ा है मामला
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 23-27 पैसे गिरकर 94.71 और 87.81 रुपये लीटर पर आ गए. जबकि सीतापुर में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 95.24 और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 88.40 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 29-34 पैसे कम होकर 94.55 और 87.64 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल-डीजल 26-24 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 104.52 और 90.03 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रतापगढ़ में पेट्रोल 36-32 पैसे पैसे गिरकर क्रमशः 104.94 और 90.42 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के शहडोल में पेट्रोल 36 पैसे सस्ता होकर 108.80 और डीजल 33 पैसे गिरकर 94.00 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैलियों से लेकर CM केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर
इन शहरों में महंगा हुआ तेल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 94.56 और डीजल 4 पैसे महंगा होकर 87.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 95.39 और डीजल 28 पैसे चढ़कर 88.56 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल-डीजल 7-8 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.49 और 87.55 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के चित्तौरगढ़ में पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 104.92 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 90.40 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल 27-25 पैसे चढ़कर 106.73 और 92.09 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: शिव जी इन राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, करियर में मिलेगी तरक्की
चारों महानगरों में ईंधन के दाम
देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये लीटर में मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में गिरे क्रूड ऑयल के दाम
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर