Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा. ऐसे में तेल कंपनियां भी आम लोगों पर मेहरबान दिख रही है. इस बीच देश के कई शहरों में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज इजाफा हुआ है. डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम बुधवार को 0.33 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर चढ़कर 80.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 प्रतिशत यानी 0.19 डॉलर महंगा होकर 84.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया. दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों को छोड़कर देश के तमाम शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
ये भी पढ़ें: Heatwave: आसमान से बरस रही आग! कई शहरों में पारा 50 डिग्री के पार, जानें कैसा रहेगा आज दिल्ली-यूपी में मौसम
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
देश के जिन शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं उनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा का नाम भी शामिल है. यहां पेट्रोल-डीजल 22-25 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.72 और 87.83 रुपये लीटर पर आ गया है. यूपी संभल में तेल के दाम 33-34 पैसे गिरकर 94.85 और 87.99 रुपये लीटर पर आ गए हैं. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे गिरकर क्रमशः 94.56 और 87.66 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 25-28 पैसे गिरकर 94.77- 87.87 रुपये लीटर पर आ गए हैं.
हरियाणा के झज्जर में पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे गिरकर 94.87 और 87.73 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के झालावाड में पेट्रोल-डीजल 25-22 पैसे सस्ता होकर 105.44 और 90.85 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर महाराष्ट्र के अकोला में पेट्रोल-डीजल के दाम 32-30 पैसे कम होकर 104.05 और 90.62 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि जलगांव में पेट्रोल 77 पैसे टूटकर 104.34 और डीजल 76 पैसे सस्ता होकर 90.87 रुपये लीटर मिल रहा है.
यहां बढ़े ईंधन के दाम
उधर वाराणसी में पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 95.28 और डीजल 44 पैसे चढ़कर 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.93 और डीजल 11 पैसे चढ़कर 88.09 रुपये लीटर मिल रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 78 पैसे महंगा होकर 95.39 और डीजल 83 पैसे बढ़कर 88.56 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के सोनीपत में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 95.20 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 24 पैसे चढ़कर 88.03 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के बांसवाड़ा में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 106.29 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 91.63 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Remal: गुजर गया चक्रवात 'रेमल', पीछे छोड़ गया तबाही के निशान, पूर्वोत्तर के राज्यों में गई 37 लोगों की जान
चारों महानगरों में तेल का भाव
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.34 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत स्थिर
Source : News Nation Bureau