Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल हो रहा है. सोमवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 26 अगस्त को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.83 प्रतिशत यानी 0.62 डॉलर चढ़कर 75.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.75 फीसदी यानी 0.59 डॉलर के उछाल के साथ 79.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल के दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव 87.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. उधर मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.44 और डीजल 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 91.76 लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 और डीजल 92.43 लीटर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami: देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अन्य शहरों में ईंधन का भाव
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 94.93 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल का भाव 87.76 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां डीजल का भाव 87.76 रुपये लीटर हो गया है. बैंगलुरु में पेट्रोल का भाव 102.86 रुपये लीटर बना हुआ है. डीजल की कीमत 88.94 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.92 रुपये लीटर और डीजल 92.50 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, त्रिपुरा में बाढ़ का कहर जारी
चंडीगढ़ में पेट्रोल भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये लीटर चल रहा है. हैदराबाद में तेल का भाव 107.41 और 95.65 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल का भाव 104.88 रुपये तो डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये तो डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 105.53 तो डीजल 92.37 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि त्रिवनंतपुरम में पेट्रोल 107.25 और डीजल 96.13 रुपये लीटर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अगर RCB ने दोहराई अपनी ये गलती, तो फिर टूटेगा ट्रॉफी जीतने का सपना!