Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में शुक्रवार (9 फरवरी) को क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.01 फीसदी यानी 0.01 डॉलर की गिरावट आई है. इसके बाद WTI का भाव गिरकर 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि ब्रेंड क्रूड का भाव 0.12 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर गिरकर 81.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. देश के चारों प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) को छोड़कर कई शहरों में तेल की कीमतें आज बदली हैं.
ये भी पढ़ें: Haldwani violence: संकरी गलियों से पत्थरों की बारिश, हिंसा में 6 की मौत, सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश में क्या हैं तेल की कीमतें
अगर बात करें उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में तो यहां कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदली हैं. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 16 तो डीजल 13 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.84 और 90.01 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रतापगढ़ में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 97.72 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 90.89 रुपये लीटर बिक रहा है. सोनभद्र में भी तेल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.48 और 90.66 रुपये लीटर पहुंच गया है.
आगरा में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे सस्ता होकर 96.42 और 89.59 रुपये लीटर पर आ गया है. अलीगढ़ में भी तेल का भाव कम हुआ है. यहां पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे गिरकर क्रमशः 96.71 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 59 पैसे महंगा होकर 97.25 और डीजल 58 पैसे चढ़कर 90.44 रुपये लीटर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: CM पुष्कर धामी ने दिखाई सख्ती, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिए आदेश
देश के अन्य शहरों में तेल की कीमतें
राजस्थान के अलवर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 11-9 पैसे महंगा होकर 109.23 और 94.37 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल 48-44 पैसे सस्ता होकर 112.06 और 96.95 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर सीकर में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 109.53 और डीजल 40 पैसे चढ़कर 94.67 रुपये लीटर बिक रहा है. उदयपुर में पेट्रोल-डीजल 17-15 पैसे गिरकर क्रमशः 109.27 और 94.44 रुपये लीटर बिक रहा है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल 36-32 पैसे महंगा होकर 108.65 और 93.90 रुपये लीटर हो गया है. इंदौर में पेट्रोल 52 पैसे चढ़कर 109.10 और डीजल 48 पैसे चढ़कर 94.34 रुपये लीटर बिक रहा है. उज्जैन में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे महंगा होकर क्रमशः 109.02 और 94.27 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से जल्द होगी ठंड की विदाई! देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, ये है IMD का अपडेट
प्रमुख चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली समेत चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau