Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा शुरू हो गया है. शुक्रवार को भी कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बावजूद इसके देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार डब्ल्यूटीआई के दाम 0.09 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर चढ़कर 75.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर के इजाफे के दाम 79.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया. देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदली हों लेकिन चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 10 मई से अब तक इतने लाख भक्तों ने किए दर्शन
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-8 पैसे गिरकर क्रमशः 94.65 और 87.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. वहीं उन्नाव में तेल का भाव 18-20 पैसे गिरकर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वाराणसी में ईंधन के दाम 6-7 पैसे गिरकर 94.92 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. लखनऊ में ईंधन के दाम 4-5 पैसे गिरकर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 10-9 पैसे गिरकर 95.08 और 88.26 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक, पीएम मोदी पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
आगरा में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 94.49 और डीजल 24 पैसे गिरकर 87.55 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के बांका में पेट्रोल-डीजल के दाम 72-67 पैसे गिरकर 105.94 और 92.74 रुपये लीटर पर आ गया है. लखीसराय में पेट्रोल-डीजल का भाव 10-10 पैसे गिरकर 105.98 और 92.77 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के झालावार में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 105.98 और डीजल 9 पैसे गिरकर 91.34 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के वर्धा में पेट्रोल 42 पैसे गिरकर 104.95 और डीजल 40 पैसे सस्ता होकर 91.48 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: क्या BJP बढ़ा सकती है NDA का दायरा? जानें कौन-सी पार्टियां बदल सकती हैं पाला
यहां बढ़े तेल के दाम
उधर गोरखपुर में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 95.02 और डीजल 22 पैसे चढ़कर 88.18 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के रोहतास में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 106.57 और डीजल 10 पैसे गिरकर 93.34 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के राजसमंद में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे महंगा होकर 105.60 और 91.01 रुपये लीटर हो गया है. टोंक में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 105.61 और डीजल 18 पैसे चढ़कर 91.01 रुपये लीटर में बिक रहा है. महाराष्ट्र के जलगांव में तेल का भाव 80-79 पैसे महंगा होकर 105.14 और 91.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau