Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बदल गए. 23 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 2.17 प्रतिशत यानी 1.53 डॉलर चढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव आज 0.22 प्रतिशय यानी 0.17 डॉलर कम होकर 75.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
जानें किन-किन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बुधवार (23 अक्टूबर) देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. आज आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 109.58 और डीजल 5 पैसे गिरकर 97.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 105.36 और डीजल 31 पैसे टूटकर 92.22 रुपये लीटर हो गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे टूटकर 100.39 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.
वहीं डीजल का भाव यहां 6 पैसे गिरकर 93.33 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 31-30 पैसे सस्ता हकर क्रमशः 95.19 और 88.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल का भाव 58 पैसे कम होकर 95.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 40 पैसे गिरकर 87.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं झारखंड में पेट्रोल 17 और डीजल 18 पैसे कम होकर क्रमश: 97.81 और 92.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गाय है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Dane Alert: तबाही मचाएगा चक्रवात डाना, बंगाल-ओडिशा में स्कूल बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, अलर्ट जारी
इन राज्यों में बढ़े तेल के दाम
वहीं अरुणाचल प्रदेश में आज पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 91.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत एक पैसे बढ़कर 80.56 रुपये लीटर हो गई है. जबकि असम में पेट्रोल 77 पैसे चढ़कर 98.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल का भाव यहां 75 पैसे महंगा होकर 90.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर गोवा में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे चढ़कर 96.65 और डीजल भी 13 पैसे महंगा होकर 88.42 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: बुरी खबर: इंजरी की वजह से अगले मैच से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
जबकि गुजरात में पेट्रोल का भाव 10 पैसे बढ़कर 94.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 11 पैसे बढ़कर 90.56 रुपये लीटर पर आ गया है. केरल में पेट्रोल का भाव 38 पैसे चढ़कर 107.84 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल 36 पैसे चढ़कर 96.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उत्तराखंड में आज पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 93.32 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 88.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं
पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 94.72 87.62
मुंबई- 103.44 89.97
कोलकाता- 104.95 91.76
चेन्नई- 100.75 92.34