Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में दो दिनों से जारी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार को थम गया. इसी के साथ क्रूड ऑयल के दाम एक बार फिर से कम हो गए. सोमवार (8 जनवरी) को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 1.15 फीसदी यानी 0.85 डॉलर की गिरावट आई. इसके बाद ये 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.13 प्रतिशत यानी 0.89 डॉलर गिरकर 77.87 डॉलर प्रति बैरल हो गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें कम हो गईं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की सत्ता में शेख हसीना की वापसी, 5वीं बार चुनी गईं प्रधानमंत्री, आम चुनाव में अवामी लीग की जीत
नोएडा समेत यूपी के इन शहरों में घटे तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1-1 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद यहां तेल का भाव क्रमशः 96.58 और 89.75 रुपये लीटर हो गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 96.85 और डीजल 11 पैसे लीटर चढ़कर 90.04 रुपये पर पहुंच गया. गोरखपुर में पेट्रोल 13 तो डीजल 12 पैसे गिरकर क्रमशः 96.74 और 90.92 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.38 और 89.55 रुपये लीटर पर पहुंच गया. अलीगढ़ में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 97.02 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 90.16 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम 33-33 पैसे गिरकर 96.99 और 90.18 रुपये लीटर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं सुपौल में पेट्रोल 55, डीजल 51 पैसे गिरकर क्रमशः 108.25 और 94.96 रुपये लीटर बिक रहा है. वैशाली में पेट्रोल 20 पैसे गिरकर 107.32 और डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 94.11 रुपये लीटर में मिल रहा है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में तेल की कीमतों में 2-2 पैसे की गिरावट आई है. यहां पेट्रोल 107.24 और डीजल 93.76 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि नासिक में पेट्रोल 55 और डीजल 54 पैसे महंगा होकर 106,77 और 93.27 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: मालदीव को महंगा पड़ेगा भारत का गुस्सा, अब EaseMyTrip ने कैंसिल की सभी फ्लाइट बुकिंग, कही ये बात
पुणे में पेट्रोल-डीजल 12-12 पैसे चढ़कर क्रमशः 105.95 और 92.48 रुपये लीटर हो गया है. झारखंड के बोकारो में तेल की कीमतें 28-28 पैसे बढ़कर 100.27 और 95.06 रुपये लीटर हो गई हैं. हजारीबाग में पेट्रोल 39 और डीजल 40 पैसे गिरकर 100.86 और 95.65 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 88-80 पैसे चढ़कर क्रमशः 113.48 और 98.24 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि सवाई माधोपुर में पेट्रोल 45 और डीजल 40 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 109.63 और 94.74 रुपये लीटर में मिल रहा है.
दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों तेल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.73 | 94.33 |
HIGHLIGHTS
- क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में आज भी नहीं बदले तेल के दाम
Source : News Nation Bureau