Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पर तेल कंपनियों ने बोझ नहीं डाला और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं किया. वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें में हुए इजाफे के बाद भी तेल की कीमतें लगभग स्थिर बनी रहीं. गुरुवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो गए. इस दौरान डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.10 फीसदी यानी 0.08 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.11 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर टूटकर 83.51 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैली से लेकर लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक, आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर
इन शहरों में आज भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 7-8 पैसे गिरकर 94.65 और 87.75 रुपये लीटर पर आ गया है. शाहजहांपुर में भी तेल के दाम क्रमशः 39-45 पैसे गिरकर 94.51 और 87.60 रुपये लीटर पर आ गए हैं. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 52-54 पैसे गिरकर 94.76 और 87.90 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 95.08 और डीजल 30 पैसे टूटकर 88.26 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान, PM मोदी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
आगरा में आज पेट्रोल-डीजल 21-24 पैसे सस्ता होकर 94.49 और 87.55 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के सीतामढ़ी में तेल का भाव 9-8 पैसे गिरकर 106.62 और 93.37 रुपये लीटर पर आ गया है. महाराष्ट्र के रतनगिरि में पेट्रोल-डीजल 12-18 पैसे सस्ता होकर 105.52 और 91.96 रुपये लीटर पर आ गया है. गुजरात के गिर सोमनाथ में पेट्रोल 33 पैसे सस्ता होकर 95.83 और डीजल 33 पैसे गिरकर 91.53 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave Attack: प्रचंड गर्मी के पीछे क्या है वजह, IMD ने खोला राज, जानें क्या है पाकिस्तान का कनेक्शन
यहां महंगा हुआ तेल
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 9-10 पैसे महंगा होकर 94.65 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं बिहार के बक्सर में पेट्रोल-डीजल 52-48 पैसे महंगा होकर 106.73 और 93.49 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. पश्चिमी चंपारण में पेट्रोल 65 पैसे महंगा होकर 107.59 और डीजल 61 पैसे चढ़कर 94.30 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में तेल का भाव 32-31 पैसे चढ़कर 105.16 और 91.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. गुजरात के जूनागढ़ में तेल के दाम 22-22 पैसे चढ़कर 95.74 और 91.44 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.85 | 92.43 |
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- वैश्विक बाजार में भी गिरे कच्चे तेल के दाम
- चार में से तीन महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर
Source : News Nation Bureau