Petrol Diesel Price: विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला, शुक्रवार (25 अक्टूबर) को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.31 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर चढ़कर 70.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.26 फीसदी यानी 0.19 डॉलर महंगा होकर 74.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बदल गईं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
शुक्रवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गई. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएगा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. इन शहरों में पेट्रोल का भाव क्रमशः 21 और 14 पैसे कम होकर 94.80 और 94.91 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव क्रमशः 21 और 14 पैसे गिरकर 87.93 और 87.77 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उधर चेन्नई में भी आज तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 11 पैसे टूटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव 10 पैसे कम होकर 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Breaking News: ओडिशा में चक्रवात दाना ने मचाई तबाही, सुप्रीम कोर्ट में आज NEET-PG काउंसलिंग हो सकती है सुनवाई
वहीं भुवनेश्वर में आज पेट्रोल 14 पैसे टूटकर 100.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 14 पैसे कम होकर 92.50 रुपये लीटर हो गया है.लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 94.56 और डीजल 5 पैसे गिरकर 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं पटना में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 105.48 जबकि डीजल 28 पैसे चढ़कर 92.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे कम होकर 107.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. जबकि डीजल का भाव यहां 45 पैसे कम होकर 96.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: एशिया कप में आज रात सेमीफाइनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकते हैं LIVE?
प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली समेत तीन प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में तेल का भाव क्रमश: 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.