Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार (22 सितंबर) को भी कच्चे तेल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई. रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.22 प्रतिशत यानी 0.16 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद ये गिरकर 71.00 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 फीसदी यानी 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 74.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं चेन्नई को छोड़कर देश के चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
रविवार के कच्चे तेल की कीमतों गिरावट के बीच देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हो गए. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को पेट्रोल 49 पैसे सस्ता होकर 100.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल का भाव 48 पैसे गिरकर 92.50 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 51 पैसे गिरकर 105.55 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल की कीमत 48 पैसे कम होकर 92.39 रुपये प्रति लीटर पर आ गई.
ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor के घर आई खुशखबरी, एक्ट्रेस ने किया नन्ही स्त्री का वेलकम
वहीं तिरुवनन्तपुरम में पेट्रोल 31 पैसे गिरकर 107.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. डीजल का भाव यहां 30 पैसे कम होकर 96.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं यूपी के अलीगढ़ में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 94.77 और डीजल 30 पैसे टूटकर 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बरेली में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 22-26 पैसे गिरकर 94.62 और 87.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि बांदा में पेट्रोल-डीजल का भाव 26-25 पैसे गिरकर 95.36 और 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: 'वन अर्थ, वन हेल्थ, भारत का विजन', कैंसर मूनशॉट इवेंट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुरुग्राम, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल
वहीं देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल भी आया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज पेट्रोल-डीजल का भाव 25-25 पैसे बढ़कर 95.19 और 88.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ईंधन का भाव एक-एक पैसे बढ़कर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में ईंधन का भाव 14-16 पैसे बढ़कर 94.79 और 87.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर प्रयागराज में पेट्रोल डीजल का भाव 46-45 पैसे महंगा होकर 95.46 और 88.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अमरोहा में ईंधन का भाव 34-34 पैसे चढ़कर 95.31 और 88.46 रुपये प्रती लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी की एंट्री, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 94.72, मुंबई में 103.44 और कोलकाता में 104.95 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि डीजल का भाव इन शहरों में क्रमशः 87.62, 89.97 और 91.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे टूटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. डीजल का भाव यहां 9 पैसे गिरकर 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.