Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उथल-पुथल जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. 29 दिसंबर को डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.33 फीसदी यानी 0.24 डॉलर बढ़कर 72.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड का भाव 1.58 प्रतिशत यानी 1.26 डॉलर गिरकर 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, देश के चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Aditya L1: आदित्य एल-1 को लेकर इसरो ने दिया बड़ा अपडेट, 6 जनवरी को इस समय लक्ष्य पर पहुंचेगा उपग्रह
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में बदलीं तेल की कीमतें
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 35 तो डीजल 32 पैसे गिरकर 96.65 और 89.82 रुपये लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 96.66 रुपये लीटर हो गई हैं. जबकि डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.86 रुपये लीटर हो गया है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 44 और डीजल 44 पैसे गिरकर क्रमशः 96.35 और 89.54 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे गिरकर 96.47 और 89.66 रुपये लीटर हो गया है. वहीं सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 27-27 पैसे चढ़कर क्रमशः 98.25 और 91.41 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब इस राज्य ने राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव से रोका
इन राज्यों में भी बलते पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.66 और 93.04 रुपये लीटर पहुंच गया है. वहीं विदिशा में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे गिरकर 108.66 और 93.89 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि मुरैना में पेट्रोल 51 पैसे महंगा होकर 109.04 और डीजल 47 पैसे चढ़कर 94.27 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के वैशाली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 26-24 पैसे सस्ता होकर 107.30 और 94.09 रुपये लीटर पर आ गया है. नालंदा में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 107.85 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 94.61 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा सर्दी का सितम, कोहर ने रोकी फ्लाइट और ट्रेनों की रफ्तार
वहीं बेगूसराय में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे चढ़कर क्रमशः 107.17 और 93.95 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपये लीटर हो गया है. वहीं उदयपुर में पेट्रोल 20 पैसे गिरकर 109.27 और डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये लीटर बिक रहा है. अलवर में पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे गिरकर क्रमशः 109.12 और 94.28 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के मुख्य चार महानगरों में तेल के रेट
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी बदले क्रूड ऑयल के दाम
- देश के कई शहरों में कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
- चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर
Source : News Nation Bureau