Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले कई दिनों से जारी बढ़ोतरी का सिलसिला आज थम गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.32 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर टूटकर 75.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.34 फीसदी यानी 0.27 डॉलर सस्ता होकर 79.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
जानें किन-किन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
शुक्रवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुआ गिरावट का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला. इसके बाद यहां भी तेल के दाम कम हो गए. अरुणाचल प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल 9-8 पैसे टूटकर 109.70 और 97.53 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं असम में पेट्रोल की कीमतों में 1.01 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 98.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 89.52 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. मेघालय में पेट्रोल-डीजल 25-20 पैसे महंगा होकर 96.53 और 87.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के इस एक्टर का एक हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर, UPSC छोड़ एक्टिंग में रखा था कदम
यहां भी बदली ईंधन की कीमतें
जबकि ओडिशा, पुडुचेरी और पंजाब में क्रमशः पेट्रोल का भाव 9, 13 और 51 पैसे कम होकर 100.97, 94.21 और 97.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल की कीमतें इन राज्यों में क्रमशः 9, 12 और 49 पैसे सस्ता होकर 92.55, 84.43 और 87.55 रुपये लीटर मिल रहा है. राजस्थान में आज पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 3 पैसे चढ़कर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल एक-एक पैसे कम होकर 100.76 और 92.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मुंबई में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, IMD कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
इन शहरों में भी बदला तेल का भाव
शुक्रवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल-डीजल का भाव 31-29 पैसे कम होकर क्रमशः 94.72 और 87.83 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 92.55 और डीजल नौ पैसे गिरकर 100.97 रुपये प्रति लीटर हो गया. उधर जयपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 3-2 पैसे चढ़कर 90.36 और 104.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: इजराइल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक, मध्य बेरूत में दागे गोले, 22 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल स्थिर बना हुआ है. यहां पेट्रोल 94.72, 103.44 और 104.95 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल का भाव क्रमशः 87.62, 89.97 और 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल एक पैसे चढ़कर 100.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल भी एक पैसे महंगा होकर 92.35 रुपये लीटर बिक रहा है.