Petrol Diesel Price Today: देश के चार प्रमुख महानगरों में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. जबकि बाकी शहरों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में उधल-पुथल जारी है. शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बदल गए. आज वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.27 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 77.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.15 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर टूटकर 80.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. इसी के साथ कई शहरों में आज तेल का भाव गिर गया.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आज यानी 16 अगस्त को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल का भाव 11-13 पैसे गिरकर 94.72 और 87.83 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वाराणसी में पेट्रोल 25 पैसे गिरकर 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 88.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Rahul Dravid Son Debut: राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया डेब्यू, पहले मैच में ऐसा रहा है प्रदर्शन
लखनऊ में तेल का भाव 09-10 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 94.72 और डीजल 32 पैसे गिरकर 87.86 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में आज तेल का भाव 27-25 पैसे गिरकर 105.24 और 92.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वेस्ट चंपारण में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 106.94 और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 93.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: ISRO EOS-08: इसरो आज फिर रचेगा अंतरिक्ष में इतिहास, ईओएस-08 उपग्रह की करेगा लॉन्चिंग, ये होगा फायदा
यहां महंगा हुआ तेल
आगरा में आज पेट्रोल-डीजल 28-32 पैसे महंगा होकर 94.70 और 87.79 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के भोजपुर में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 106.04 और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 19 पैसे टूटकर 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में तेल का भाव 11-10 पैसे चढ़कर 108.39 और 93.61 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबलपुर में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 106.50 और डीजल 18 पैसे चढ़कर 91.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. शाजापुर में तेल का भाव क्रमशः 21-22 पैसे महंगा होकर 107.15 और 92.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली-मुंबई में तेल का भाव स्थिर
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72- 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में ईंधन का भाव 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बना हुआ है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 104.95 तो डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई तेल के दाम 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बने हुए हैं.