Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली. इसके बाद भी क्रूड ऑयल का भाव अभी 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है. 11 दिसंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.28 फीसदी यानी 0.20 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड का भाव बढ़कर 71.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में आज 0.34 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई.
ये भी पढ़ें: Supreme Court का Article 370 पर अहम फैसला आज! यहां जानें महत्वपूर्ण दलीलें और बड़े सवाल...
यूपी में क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे तो डीजल 38 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.59 और 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 41- 40 पैसे बढ़कर 97.30 रुपये और 90.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपये तो डीजल के दाम 1.09 रुपये बढ़कर क्रमशः 97.64 और 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
आगरा में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 96.77 और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 96.48 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कानपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 36-36 पैसे गिरकर 96.27 और 89.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
देश के अन्य राज्यों में तेल की कीमत
राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 27 पैसे गिरकर क्रमशः 113.26 और 98.04 रुपये प्रति लीटर हो गया. जयपुर में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 108.16 और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये लीटर हो गया है. जबकि अलवर में पेट्रोल-डीजल 43 और 38 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.44 और 93.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.59 और डीजल 32 पैसे चढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि सीतामढ़ी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 34-31 पैसे बढ़कर 108.78 और 95.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Vidyut Jammwal Troll: अभिनव शुक्ला ने विद्युत जामवाल की इस हरकत पर उठाए सवाल, देखें क्या कुछ कहा?
देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- क्रूड ऑयल की कीमतें 80 डॉलर से कम
- देश के कई शहरों में आज भी बदले तेल के दाम
- कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Source : News Nation Bureau