Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भी क्रूड ऑयल के दाम बदल गए. 17 दिसंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.21 फीसदी यानी 0.15 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद WTI क्रूड का भाव गिरकर 71.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.08 यानी 0.06 डॉलर गिरकर 76.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. इसी के साथ देश के कई राज्यों में आज तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक कई शहरों में आज ईंधर सस्ता हो गया.
यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो राज्य के कई प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें आज कम हुई हैं. वाराणसी में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 16-16 पैसे गिरकर क्रमशः 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 29 पैसे तो डीजल 28 पैसे गिरकर 96.70 और 89.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 97.32 तो डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 90.51 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज काशी को देंगे 19 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, सूरत डायमंड बोर्स का भी करेंगे उद्घाटन
जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. यहां पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 96.36 और डीजल 16 पैसे चढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 18-18 पैसे गिरकर 96.87 और 90.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं नोएडा में तेल की कीमतें आज स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों में ईंधन के दाम
राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल की कीमत 39 पैसे चढ़कर 112.06 और डीजल 34 पैसे बढ़कर 96.95 रुपये लीटर हो गया है. जबकि गंगानगर में तेल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 113.48 और डीजल 98.24 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अलवर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 14-13 पैसे सस्ता होकर 109.12 और 94.28 रुपये लीटर बिक रहा है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे गिरकर क्रमशः 103.17 और 94.78 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: रविवार से चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत, धन लाभ के साथ प्रमोशन के योग
सलेम में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 103.49 और डीजल 21 पैसे गिरकर 95.10 रुपये लीटर बिक रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पेट्रोल 60 तो डीजल 56 पैसे गिरकर 98.48 और 84.11 रुपये लीटर मिल रहा है. श्रीनगर में तेल की कीमतों में 7-6 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 101.74 और 86.83 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में तेल की कीमतें
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau