Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. इस दौरान नोएडा से लेकर पटना तक कई शहरों में ईंधन की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि कुछ शहरों में तेल का भाव कम भी हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.13 प्रतिशत यानी 1.01 डॉलर गिरकर 74.55 डॉलर प्रति बैरल पर आईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.35 प्रतिशत यानी 1.07 डॉलर टूटकर 77.97 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सोमवार (14 अक्टूबर) को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल का भाव 29-31 पैसे चढ़कर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबका पटना में ईंधन का भाव क्रमशः 18-18 पैसे गिरकर 105.36- 92.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Team India Semifinal Scenario: पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रही टीम इंडिया, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए है जरूरी
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 67-70 पैसे बढ़कर 95.39 और 88.56 रुपये प्रति लीटर हो गईं. जबकि आजमगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव 48-47 पैसे चढ़कर 95.76 और 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. एटा में पेट्रोल-डीजल 35-38 पैसे महंगा होकर 95.11- 88.24 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि देवरिया में ईंधन का भाव 25-30 पैसे चढ़कर 94.75 और 87.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन राज्यों में टूटे ईंधन के दाम
आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल 15-14 पैसे गिरकर क्रमशः 109.58 और 97.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि गुजरात में तेल का भाव 8-8 पैसे टूटकर 94.57 और 90.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उधर पुडुचेरी में ईंधन की कीमतें 7-6 पैसे कम होकर 94.27 और 84.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि उत्तराखंड में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 93.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल का भाव 20 पैसे कम होकर 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: बंगाल की खाड़ी में फिर उठा चक्रवात, कई राज्यों में अलर्ट, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी
चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत
दिल्ली और मुंबई में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में ईंधन का भाव 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल-डीजल 104.95 और 91.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चेन्नई में ईंध की कीमतें 100.02 और 92.34 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique से पहले इन सेलेब्स की भी गोली मारकर की गई हत्या, एक पर तो दागी गई थी 16 गोलियां