Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. डब्ल्यूटीआई क्रूट के दाम 0.14 प्रतिशत यानी 0.11 डॉलर बढ़कर 76.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 प्रतिशत यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 80.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. हालांकि, चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर बना हुआ है.
देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में ईंधन का भाव क्रमशः 104.95 और 93.76 रुपये लीटर में कारोबार कर रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bad News: भारत के लिए फिर आई बुरी खबर, अब इस पड़ोसी देश में होने वाला है तख्तापलट!
इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद यहां पेट्रोल 94.94 और डीजल 88.08 रुपये लीटर पर पहुंच गया. जबकि वहीं लखनऊ में तेल की कीमतों में गिरावट हुई. जिसके बाद यहां ईंधन का भाव क्रमशः 94.53 और 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वाराणसी में तेल का भाव गिरकर क्रमशः 94.85 और 88.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 95.02 और 88.19 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, पालघर में 76 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल महंगा होकर 106.06 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है. भोपाल में ईंधन के दाम मामूली गिरावट के बाद क्रमशः 106.11 और 91.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वैल्लोर में पेट्रोल 102.12 और डीजल 93.68 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान के सीकर में पेट्रोल 106.17 और डीजल 91.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि अजमेर में पेट्रोल 104.52 और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं अहमदाबाद में ईंधन का भाव 94.43 और 90.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: कप्तानी मिलने के बाद इस दिग्गज के बल्लेबाज के फॉर्म में आई बड़ी गिरावट, दो अंक में भी पहुंचना हुआ मुश्किल