Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट हो रही है. इस बीच रविवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.45 प्रतिशत यानी 1.68 डॉलर गिरकर 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.09 फीसदी यानी 1.52 डॉलर टूटकर 71.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज पेट्रोल-डीजल 21-20 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.25 और 88.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 11 तो डीजल 12 पैसे महंगा होकर 94.98 और 88.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का नाइजीरिया में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति तिनुबू के साथ आज करेंगे द्विपक्षीय बैठक
उधर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे महंगा होकर 101.11 और 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं लखनऊ में तेल का भाव 18-21 पैसे सस्ता होकर 94.51 और 87.60 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि पटना में ईंधन का भाव 11-10 पैसे गिरकर 105.23 और 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइली पीएम नेतन्याहू के को फिर बनाया गया निशाना, हिजबुल्लाह ने बम से किया हमला
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कई महीनों से स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेंन्नई में आए दिन तेल के दाम बदल जाते हैं. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में तेल का भाव क्रमशः 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.95 तो डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 100.80 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. तो वहीं डीजल का भाव 9 पैसे कम होकर 92.39 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गोल्ड से बनी है चमचमाती हुई आईपीएल ट्रॉफी, जानें कितनी होती है इसकी कीमत?