Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं. जबकि देश के कई शहरों में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजार में शनिवार को क्रूड ऑयल की कीमतों बढ़ोतरी के बाद भी कच्चा तेल 80 डॉलर से नीचे बना हुआ है. आज (9 दिसंबर) को इंटरनेशन मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में 2.73 फीसदी यानी 1.89 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड के दाम बढ़कर 71.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंड क्रूड की कीमत शनिवार को 2.42 फीसदी यानी 1.79 डॉलर बढ़कर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.
ये भी पढ़ें: InFinity Forum 2.0: पीएम मोदी आज करेंगे इन्फिनिटी फोरम 2.0 को संबोधित, जुड़ेंगे 20 से ज्यादा देशों के दर्शक
यूपी के इन इन शहरों में बदले तेल के दाम
शनिवार के यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. इस दौरान प्रयागराज में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपये लीटर हो गया. जबकि डीजल 28 पैसे महंगा होकर 90.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 6-7 पैसे बढ़कर 89.82 और 96.64 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 78 पैसे गिरकर 96.71 रुपये लीटर पर आ गई. जबकि डीजल का भाव यहां 77 पैसे गिरकर 89.90 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे गिरकर 96.63 और 89.78 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: घर खरीदने वालों की हुई चांदी, RBI ने लिया अहम फैसला
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 88 पैसे गिरकर 107.24 रुपये लीटर हो गई हैं. जबकि डीजल 82 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं समस्तीपुर में पेट्रोल 14 तो डीजल 12 पैसे गिरकर क्रमशः 108.63 और 95.32 रुपये लीटर हो गया है. वैशाली में भी पेट्रोल 21 पैसे गिरकर 107.75 और डीजल 19 पैसे कम होकर 94.49 रुपये लीटर हो गया है.
जबकि मुजफ्फरपुर में तेल 7-7 पैसे महंगा होकर 108.05 और 94.77 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के अलवर में पेट्रोल-डीजल 13 और 12 पैसे चढ़कर 108.07 और 93.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल 55 पैसे चढ़कर 112.61 और डीजल 50 पैसे महंगा होकर 97.45 रुपये लीटर हो गया है. कोटा में पेट्रोल 50 पैसे तो डीजल 46 पैसे गिरकर क्रमशः 108.01 और 93.28 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Iraq: उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग, 14 छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा
- कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर
Source : News Nation Bureau