Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में पिछले सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है. इस सप्ताह भी क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार के बाद मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. आज (5 नवंबर) डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.15 प्रतिशत यानी 0.11 डॉलर के उछाल के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.16 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर चढ़कर 75.20 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
मंगलवार को जिन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं उनमें उत्तराखंड, बिहार, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश का नाम भी शामिल हैं. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 91.10 और डीजल 40 पैसे चढ़कर 80.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि असम में पेट्रोल के दाम 74 पैसे चढ़कर 99.02 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं डीजल का भाव यहां 72 पैसे महंगा होकर 90.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बिहार में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14-12 पैसे बढ़कर 105.61 और 92.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, 1670 डॉट बॉल्स फेंकने का बनाया है रिकॉर्ड
यहां भी चढ़े तेल के दाम
उधर चंडीगढ़ में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल पैसे महंगा होकर 100.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. तो डीजल भी 21 पैसे महंगा होकर 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल का भाव 28 पैसे चढ़कर 05.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 50 पैसे चढ़कर 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लद्दाख में पेट्रोल 1.38 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 104.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल की कीमत 1.27 रुपये बढ़कर 88.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
उत्तराखंड- मध्य प्रदेश में इतना महंगा हुआ तेल
मध्य प्रदेश में तेल का भाव क्रमशः 34-31 पैसे चढ़कर 106.54 और 91.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नागालैंड मे पेट्रोल 49 पैसे महंगा होकर 97.75 और डीजल 26 पैसे चढ़कर 88.85 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि उत्तराखंड में पेट्रोल का भाव 43 पैसे चढ़कर 93.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 52 पैसे चढ़कर 88.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, जानें राजधानी में कैसे खिलेगा 'कमल'?
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
चार में से तीन महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल आज सस्ता हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 और डीजल का भाव 91.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 100.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है.