Advertisment

Petrol Diesel Price: दिन निकलते ही कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं तेल की नई कीमत

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, इस बीच शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया. जिसका असर देश के कई राज्यों में दिखा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 1 November
Advertisment

Petrol Diesel Price: दिवाली के बाद वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला और उसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ गई. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.69 प्रतिशत यानी 1.17 डॉलर चढ़कर 70.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.84 फीसदी यानी 0.61 डॉलर के उछाल के साथ 73.16 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इससे पहले पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया था.

इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

शुक्रवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 109.75 तो डीजल 12 पैसे चढ़कर 97.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल का भाव 43 पैसे चढ़कर 91.09 जबकि डीजल का भाव 39 पैसे महंगा होकर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हिमाचल में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 95.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल का भाव 47 पैसे चढ़कर 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: 01 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए दिवाली रहेगी बेहद शुभ, जानें अन्य का हाल!

इन राज्यों में भी गिरे ईंधन के दाम

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 17 पैसे चढ़कर 95.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां डीजल का भाव 15 पैसे महंगा होकर 81.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. झारखंड में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 98.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का भाव 14 पैसे चढ़कर 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर कर्नाटक में पेट्रोल का भाव 6 पैसे चढ़कर 102.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 5 पैसे बढ़कर 89.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली ने ओढ़ी धुंध की चादर, AQI में आई भारी गिरावट, अन्य शहरों की हवा भी हुई जहरीली

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 106.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 91.73 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. नागालैंड में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 97.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 89.00 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ओडिशा में पेट्रोल का भाव 27 पैसे बढ़कर 101.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 25 पैसे चढ़कर 93.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Hezbollah Attack: हिजबुल्लाह ने इजराइल को फिर बनाया निशाना, हाइफा और मेटुला में दागे रॉकेट, 7 लोगों की मौत

यहां सस्ता हुआ तेल

असम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 98.28 जबकि डीजल की कीमत भी 18 पैसे टूटकर 89.50 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. बिहार में पेट्रोल के दाम 24 पैसे टूटकर 105.34 और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 92.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुजरात में पेट्रोल 46 पैसे सस्ता होकर 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो डीजल 46 पैसे टूटकर 90.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पुडुचेरी में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 94.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यहां डीजल की कीमत भी 6 पैसे टूचकर 84.48 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि त्रिपुरा में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 97.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां डीजल की कीमत 26 पैसे गिरकर 86.55 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

                   पेट्रोल          डीजल

दिल्ली-          97.77          87.67
मुंबई-           103.44         89.97
कोलकाता-   104.95         91.76
चेन्नई-           100.80         92.39

Petrol Diesel Price Today Fuel Price Today Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Diesel Price Diesel Price Today
Advertisment
Advertisment