Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में लगातार दो दिनों तक कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गईं. जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.43 प्रतिशत यानी 0.30 डॉलर चढ़कर 70.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.36 फीसदी यानी 0.27 डॉलर के इजाफे के बाद 74.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
जानें कहां-कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बुधवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इनमें आंध्र प्रदेश, असम समेत कई राज्यों का नाम शामिल है. आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 109.73 और डीजल रुपये लीटर पहुंच गया है. जबकि डीजल का भाव 7 पैसे चढ़कर 97.56 रुपये लीटर हो गया है. वहीं असम में तेल का भाव क्रमशः 13-12 पैसे चढ़कर 98.42 और 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर हरियाणा में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 95.50 तो डीजल 24 पैसे चढ़कर 88.35 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन राज्यों में गिरे तेल के दाम
इसी के साथ देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे ईंधन की कीमतें कम भी हुई हैं. चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 31-31 पैसे टूटकर 100.39 और 93.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि गुजरात में ईंधन की कीमतें क्रमशः 9-10 पैसे कम होकर 94.62 और 90.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं हिमाचल में पेट्रोल 5 पैसे गिरकर 95.24 तो डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 87.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 10 पैसे टूटकर तो 95.43 तो डीजल 9 पैसे गिरकर 81.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. उधर पंजाब में ईंधन का भाव क्रमशः 48-47 पैसे सस्ता होकर 97.04 और 87.55 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: करिश्मा ने किया कपूर ख़ानदान की पहचान का खुलासा, राज कपूर से मिलती है सबकी नीली आंखें
यूपी के इन शहरों में बदली तेल की कीमत
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज ईंधन की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 23-26 पैसे महंगा होकर 95.00 और 88.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि बिजनौर में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 94.77 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 5 पैसे गिरकर 87.89 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: India Canada Crisis: भारत-कनाडा विवाद में अमेरिकी की एंट्री, ट्रुडो के आरोपों पर US ने मोदी सरकार को दी ये सलाह
बुलंदशहर में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 95.31 तो डीजल 18 पैसे गिरकर 88.43 रुपये लीटर पर आ गया है. फर्रुखाबाद में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 95.07 और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 88.24 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मुरादाबाद में पेट्रोल 20 पैसे गिरकर 95.03 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 19 पैसे टूटकर 88.19 रुपये लीटर हो गया है. मिर्जापुर में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 95.09 तो डीजल 28 पैसे चढ़कर 88.27 रुपये लीटर बिक रहा है.