Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. 24 नवंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.56 फीसदी यानी 0.43 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ WTI क्रूड का भाव गिरकर 76.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूट की कीमत 0.28 फीसदी यानी 0.23 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 81.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सिलक्यारा टनल में फिर रुकी ड्रिलिंग, ऑगर मशीन में आई खराबी, अब तक इतनी हुई खुदाई
देश के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
यूपी के आगरा में पेट्रोल 15 तो डीजल 16 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.63 और 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो वहीं डीजल 78 पैसे चढ़कर 90.64 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 6-6 पैसे बढ़कर क्रमशः 96.65 और 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बुलंदशहर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 97.30 और डीजल 28 पैसे चढ़कर 90.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 46 पैसे महंगा होकर 109.12 और डीजल 42 पैसे चढ़कर 94.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि अजमेर में पेट्रोल 12 तो डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल 108.19 और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जैसलमेर में पेट्रोल के दाम 1.70 पैसे चढ़कर 111.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल 1.54 पैसे महंगा होकर 96.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS : भारत ने 2 विकेट से जीता पहला T20, सूर्या ने खेली कप्तानी पारी
यहां घटे तेल के दाम
कानपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. यहां पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.46 और 89.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 67-65 पैसे गिरकर क्रमशः 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में तेल के दाम में 14 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.74 तो डीजल 89.92 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 10-10 पैसे सस्ता हो कर 96.47 और 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bullet Train को लेकर रेल मंत्री का बड़ा अपडेट, Video में दिखाया कितना हुआ है काम
इंदौर में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 108.66 और डीजल तीन पैसे सस्ता होकर 93.94 रुपये लीटर हो गया है. जबकि जबलपुर में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 108.68 और डीजल 23 पैसे सस्ता होकर 93.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं रतलाम में पेट्रोल डीजल क्रमशः 12 और 11 पैसे गिरकर 108.49 और 93.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. विदिशा में पेट्रोल 41 तो डीजल 38 पैसे गिरकर क्रमशः 108.66 और 93.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. राजस्थान के टोंक में पेट्रोल 54 पैसे गिरकर 109.02 और डीजल 50 पैसे सस्ता होकर 94.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चार प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 106.31, 94.27 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे चढ़कर 102.75 और डीजल 10 रुपये महंगा होकर 94.34 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में बारिश की आशंका, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
- देश के कई शहरों में बदले तेल के दाम
- चारों प्रमुख महानगरों पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर
Source : News Nation Bureau