Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. रविवार को भी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. इस दौरान डब्ल्यूटीई क्रूड (WTI) का भाव 0.68 फीसदी यानी 0.61 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 90.77 डॉलर प्रत बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 प्रतिशत यानी 0.23 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश की सरकारी तेल कंपनियों ने भी आज पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए.
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, यशोभूमि का उद्घाटन और विश्वकर्मा योजना का करेंगे शुभारंभ
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार (17 सितंबर) को गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान पेट्रोल 6 पैसे तो डीजल 3 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.94 और 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर 96.45 और 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल 19 पैसे गिरकर 89.90 रुपये लीटर पर आ गया. आजमगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 21 और 19 पैसे गिरकर 97.41 और 90.58 रुपये प्रति लीटर पर आ गईं. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 19-19 पैसे सस्ता होकर 96.72 और 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया.
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
प्रयागराज में तेल की कीमतों में रविवार को इजाफा देखने को मिला. यहां पेट्रोल 61 पैसे तो डीजल 60 पैसे गिरकर क्रमशः 97.27 और 90.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं अंबेडकरनगर में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे चढ़कर 97.56 और 90.72 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे महंगा होकर 96.57 और 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 60 और डीजल 59 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.49 और 90.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Plane Crash in Brazil: ब्राजील के अमेजन में पर्यटकों को ले जा रहा विमान क्रैश, दो क्रू मेंबर समेत 14 लोगों की मौत
चारों महानगरों में ये हैं तेल के रेट
देश के चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में आज भी पेट्रोल 96.72 लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.49 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम 94.44 रुपये बने हुए हैं. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल एक लीटर पेट्रोल 102.62 तो डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
- देश के चारों में महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर
- नोएडा और गोरखपुर में बढ़े तेल के दाम
Source : News Nation Bureau