Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में कटौती दर्ज की गई. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.30 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर की गिरावट आई है. इसके बाद ये गिरकर 78.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.36 फीसदी यानी 0.30 डॉलर कम होकर 83.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के CM सुक्खू की कुर्सी पर मंडराया खतरा, राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लेने जा रही एक्शन!
यूपी के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज (बुधवार) तेल की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि, दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 5-6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.64 और 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि संभल में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 96.80 और डीजल 19 पैसे गिरकर 89.98 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं सीतापुर में पेट्रोल 50 और डीजल 49 पैसे गिरकर क्रमशः 97.25 और 90.42 रुपये लीटर बिक रहा है.
वाराणसी में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 96.71 और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 89.90 रुपये लीटर पर आ गया है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 10-10 पैसे गिरकर 96.47 और 89.66 रुपये लीटर हो गए हैं. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 74 पैसे सस्ता होकर 96.66 और डीजल 72 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 6 और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 96.24 और डीजल 89.42 रुपये लीटर पर आ गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 96.63 और डीजल आठ पैसे सस्ता होकर 89.78 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा के किरंदुल इलाके में खदान में ढही चट्टान, 4 मजदूरों की मौत, दो घायल
अन्य राज्यों में तेल की कीमतें
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बुधवार को पेट्रोल-डीजल 67-60 पैसे महंगा होकर क्रुमशः 112.61 और 97.45 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल 79 पैसे महंगा होकर 112.60 और डीजल 71 पैसे चढ़कर 97.44 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के जलगांव में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 46 और 44 पैसे महंगा होकर 107.64 और 94.11 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. नासिक में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 106.76 और डीजल 33 पैसे चढ़कर 93.26 रुपये लीटर बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.70 और 87.92 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि राजधानी शिमला में पेट्रोल 84 पैसे टूटकर 96.85 और डीजल 85 पैसे गिरकर 88.87 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में ईंधन के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.63 94.24
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी सस्ता हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत
- चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau