Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. बुधवार (29 नवंबर) को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.21 फीसदी यानी 0.16 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद डब्ल्यूटीआई की कीमत बढ़कर 76.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव में आज 0.04 प्रतिशत यानी 0.03 डॉलर की गिरावट आई है. इसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 81.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. जबकि देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 36-32 पैसे की गिरावट आई है, इसके बाद यहां पेट्रोल 96.64 और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमत 25-25 पैसे कम होकर क्रमशः 96.38 और 89.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है. यहां पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 96.63 और डीजल 20 पैसे गिरकर 89.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Silkyara Tunnel Rescue: पीएम मोदी ने टनल से बाहर आए मजदूरों से की फोन पर बात, हालचाल पूछ बढ़ाया हौसला
गोरखपुर में पेट्रोल 33 पैसे सस्ता होकर 96.46 और डीजल 32 पैसे गिरकर 89.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे गिरकर क्रमशः 96.57 और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के बक्सर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं. यहां पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 108.26 और डीजल 47 पैसे गिरकर 94.99 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के सिरोही में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 17और 15 पैसे सस्ता होकर 110.43 और 95.49 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा सुरंग से बाहर आए श्रमिकों के परिजनों ने मनाई 'दिवाली', पटाखे छोड़कर मनाया जश्न
जानें कहां-कहां बढ़े तेल के दाम
वाराणसी में पेट्रोल की कीमत में 61 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.50 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 60 पैसे चढ़कर 90.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल के दाम में 94 पैसे की बढ़तरी हुई है और डीजल की कीमत 91 पैसे बढ़ी है. अब यहां पेट्रोल 97.46 और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बिहार के वैशाली में पेट्रोल डीजल 23 और 20 पैसे चढ़कर 107.53 और 94.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. जोधपुर में पेट्रोल 28 पैसे चढ़कर 109.01 और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 94.21 रुपये लीटर हो गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.73 | 94.33 |
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी बदले क्रूड ऑयल के दाम
- देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर
Source : News Nation Bureau