Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है. सोमवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम हो गए. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.51 प्रतिशत यानी 0.36 डॉलर टूटकर 70.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.42 फीसदी यानी 0.31 डॉलर गिरकर 73.56 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सोमवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. हालांकि इनमें सबसे अधिक राज्यों में तेल के दाम बढ़ गए. अरुणाचल प्रदेश में आज पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 91.10 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 80.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं असम में पेट्रोल 69 पैसे चढ़कर 99.02 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का भाव 66 पैसे चढ़कर 90.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 105.61 और डीजल 7 पैसे महंगा होकर 92.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकारी हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक की बात, बोले- मैंने ही दी थी हमले की मंजूरी
यहां भी बढ़ें ईंधन के दाम
जबकि चंडीगढ़ मं पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 100.60 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोवा में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.60 और डीजल तीन पैसे बढ़कर 88.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुजरात में तेल का भाव क्रमशः 8-8 पैसे चढ़कर 94.85- 90.52 रुपये प्रति लीटर हो गया. झारखंड में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 97.85 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव 5 पैसे बढ़कर 92.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!
अन्य राज्यों में क्या है तेल का भाव
केरल में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 107.48 और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लद्दाख में पेट्रोल 65 पैसे महंगा होकर 104.11, जबकि डीजल 60 पैसे चढ़कर 88.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 106.54 और डीजल 16 पैसे महंगा होकर 91.91 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उत्तराखंड में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 93.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 17 पैसे बढ़कर 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया पुतिन को कॉल, यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात
यहां गिरे ईंधन के दाम
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 109.63 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव 10 पैसे टूटकर 97.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हरियाणा में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 95.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 88.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.57 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.