Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले दो सप्ताह में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते ये 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.08 फीसदी यानी 0.06 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद WTI क्रूड का भाव गिरकर 75.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: एक आइडियल बेटी हैं दीपिका पादुकोण, मां के साथ हाथों में हाथ डाले आईं नजर
जबकि ब्रेंड क्रूड के भाव में 0.07 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर की बढ़ोतरी के बाद ये 80.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. हालांकि, देश के प्रमुख चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
प्रमुख चार महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 102.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 94.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Karan Johar Video: सारा अली खान के दिवाली बैश में करण जोहर ने छीनी लाइमलाइट, देखें तस्वीरें
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
आगरा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 10-10 पैसे गिरकर 96.32 और 89.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि अलीगढ़ में तेल के दाम में 38-38 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 97.01 तो डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 76 पैसे सस्ता होकर 96.52 तो डीजल 74 पैसे गिरकर 89.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 96.92 तो डीजल 12 पैसे चढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर मां लक्ष्मी करने वाली है धन-दौलत की बरसात, जानें आज का राशिफल
इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
नागपुर में पेट्रोल 41 तो डीजल 40 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.45 और 92.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल 33 और 32 पैसे गिरकर 106.68 और 93.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल 52 पैसे चढ़कर 107.17 तो डीजल 48 पैसे महंगा होकर 93.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तमिलनाडु के इरोड जिले में पेट्रोल के दाम 18 पैसे बढ़कर 103.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल 18 पैसे चढ़कर 95.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं वैल्लोर में पेट्रो 47 पैसे महंगा कर 104.01 तो डीजल 46 पैसे चढ़कर 95.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, अचानक हुई बारिश से बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद
यहां आज सस्ता हुआ तेल
महाराष्ट्र के सोलापुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 35 और 33 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 106.64 और डीजल 93.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि थाणे में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 105.74 और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 92.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 106.24 तो डीजल 20 पैसे गिरकर 92.96 रुपये लीटर हो गया है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट
- देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- दिल्ली-मुंबई में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau